भारतीय रेल की तरफ एक और खबर सामने आई हैं कि रेलवे और इंजनों की सुरक्षा सिस्टम को मजबूत करने के लिए 12,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जी हां, रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने 15 दिसंबर को बैठक में 6,000 बिजली इंजनों को यूरोपीय ट्रेन नियंत्रण सिस्टम (ईटीसीएस) लेवल-2 से लैस करने को मंजूरी दी है.
इस प्रस्ताव के मुताबिक रेलवे और इंजनों में सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे और ये यूरोपीय नियंत्रण सिस्टम से लैस होंगे. जिससे रेल दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेंगी.
Read Also: खुशखबरीः रेलवे भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब जल्द होगी भर्ती
इसके अलावा बोर्ड ने चार महानगरों को जोड़ने वाले 9,054 किमी लंबे स्वर्णिम चतुर्भज मार्ग को दुर्घटना मुक्त कॉरिडोर बनाने के लिए ईटीसीएस लेवल-2 प्रणाली को स्थापित करने का फैसला भी किया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरी परियोजना पर में करीब 12,000 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है.
इस समय रेलवे के पास एक आधारीय ऑटोमेटिक रेल सुरक्षा प्रणाली है, जो ईटीसीएस लेवल-1 पर आधारित है, जो पॉयलटों को एक सीमित भाग पर बैक-अप मुहैया कराती है. इसलिए इस प्रणाली को बढ़ाने का फैसला किया गया है, क्योंकि ईटीसीएस लेवल-1 की अपनी सीमाएं हैं.