नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : अभी तक आपको रेल से यात्रा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब रेलवे से जुड़ी आपकी सभी समस्याएँ महज कुछ दिनों की मेहमान हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि भारतीय रेलवे की तरफ से बोला गया है. दरअसल भारतीय रेलवे जल्द ही ‘समग्र’ नाम का ऐप लांच करने जा रही है जिसकी मदद से आप ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर टैक्सी बुकिंग भी कर सकते हैं.
‘समग्र ऐप’ प्रोजेक्ट से जुड़े हुए रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिकट, टैक्सी, ई—कैटरिंग और अन्य सेवाओं के लिए कई मोबाइल एप उपलब्ध हैं लेकिन समग्र एप यात्रा से जुड़े हुए सभी पहलुओं को एक ही प्लेटफार्म पर लाकर यात्रियों को रेल यात्रा में होने वाली दिक्कतों से बचाएगा.
समग्र ऐप की ख़ास बातें :
इस ऐप की मदद से टिकट, विश्राम कक्ष, यात्रा पैकेज बुक किया जा सकेगा और किसी होटल से खाना भी आर्डर किया जा सकता है। इससे होटल का कमरा भी ढूंढना संभव हो सकेगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कारोबार योजना 2017—18 जारी की, उसके अनुसार मोबाइल एप यात्रा से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करेगा।