नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : ट्रेन से यात्रा करने वाले जनरल क्लास वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ा तोहफा गिफ्ट किया हैं. जी हां, रेलवे ने जनरल क्लास में सफ़र करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फैसला किया है कि यात्री बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं और उनसे किसी भी प्रकार का जर्माना नही लिया जायेगा.
यह फैसला टिकट काउंटर पर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइन्स को देखते हुए लिया गया हैं. दरअसर कभी कभी टिकट काउंटर पर इतनी लम्बी लाइन होती हैं जिस वजह से यात्री टिकट नही ले पाते हैं और आपको ट्रेन छोड़ना पड़ जाता है या फिर वह बिना टिकट ट्रेन चढ़ जाते हैं और बाद में उनको टीटीई का सामना करना होता हैं जिस वजह से बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना भरना पड़ता है. लेकिन अब आपको टिकट की टेंशन लेने की जरुरत नही हैं क्योंकि अब आप सफ़र के दौरान ही आसानी से टिकट ले सकते हैं.
कैसे मिलेगा टिकट
यह सुविधा अप्रैल से ही ट्रेन में लागू कर दिया गया है. यात्री ट्रेन में टीटीई के सहायता से आसानी से सफ़र के दौरान टिकट के सकता है. यात्री को को सिर्फ टिकट ना खरीद पाने की वजह टीटीई को बताना होगा कि मैं इस वजह से ट्रेन का टिकट नही ले पाया/पाई. उनके बाद टीटीई को टिकट कट कर देगा जहा तक आपको जाना हैं. टीटीई सम्बंधित यात्री से तय किराए के साथ 10 रूपए अतिरिक्त शुल्क लेकर हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकाल कर दे देगा.
गौरतलब यह हैं कि इस सुविधा का लाभ अभी सिर्फ सुपरफास्ट ट्रेन के यात्रियों को ही मिलेगा.