नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के सुख- सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक शानदार तोहफा गिफ्ट किया है. जी हां, रेलवे ने एक इंटीग्रेटेड ऐप Saarthi लॉन्च कर दिया है. जिसकी चर्चा काफी दिनों से हो रही थी. इस सारथी ऐप की मदद से आपको रेलवे से जुड़ी हर समस्या को सुलझा सकते है.
सारथी ऐप के जरिए आप रेल टिकट बुक करा पाएंगे, जानकारी या पूछताछ, कुली, खाना-पीना सभी चीज, वेटिंग रूम, व्हील चेयर और यहाँ तक की irctc एयर बुकिंग भी बुक कर सकते है. यही नहीं बल्कि आप रेलवे से जुडी शिकायत को भी दर्ज करा सकते है. इतना ही नहीं सारथी ऐप के जरिए आप अपना PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं और लाइव ट्रेन स्टेटस भी देख सकते हैं.
बता दें की अगर आपको कोई एमर्जेन्सी है तो भी आप इस ऐप की मदद ले सकते है. खास बात ये है कि इस इस ऐप के जरिए आप अनारक्षित कैटेगरी के टिकट भी बुक कर सकते हैं.
इस ऐप से लेकर रेलवे को उम्मीद है कि इसका इस्तेमाल कर रेल यात्री अपनी सुरक्षा और सुख-सुविधा का लाभ उठा सकें.
बता दें कि अब तक अलग-अलग सर्विसेज़ के लिए रेलवे ने अलग ऐप रखे थे लेकिन अब ये सारे काम एक ही ऐप से हो जाएंगे. जिन ऐप का काम इस एक ऐप से हो जाएगा वो हैं irctc रेल कनेक्ट, UTS इन मोबाइल, NTES, irctc टूरिज्म और क्लीन माई कोच.