नई दिल्ली : मॉडर्न फैसिलिटीज वाली पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन लॉन्च की गई हैं, जो मुंबई और गोवा के बीच 22 मई से चलाई जाएंगी. बता दें इस तेजस ट्रेन में टी-कॉफी वेंडिंग मशीनों के अलावा सभी सीट पर LCD स्क्रीन और वाई-फाई फैसिलिटी भी होगी जिसका आप भरपूर फायदा उठा सकते हैं. इस ट्रेन के 20 कोच इन फैसिलिटीज से लैस होंगे. आपको बता दें कि ये देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी, जिसके सभी कोच में ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग के साथ ही सुरक्षित गैंगवेज होंगे.
इतना ही नही बजट में किए गए वादे के मुताबिक, मुंबई-गोवा के बाद दूसरी तेजस ट्रेन को दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर चलाए जाने की सम्भावना हैं. ट्रेन की पहली रैक को RCF (रेल कोच फैक्ट्री) कपूरथला में तैयार किया गया है.
रेलवे मिनिस्ट्री के एक ऑफिशियल ने बताया है कि तेजस एक नई प्रीमियर क्लास ट्रेन है. इस ट्रेन में टी और कॉफी वेंडिंग मशीनें, मैगजीन्स और स्नैक टेबल्स, हर पैसेंजर के लिए LCD स्क्रीन, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स में वाटर लेवल इंडिकेटर्स, सेंसर्ड टैप और हैंड ड्रायर्स (हाथ को सुखाने वाली मशीनें) लगे होंगे.
ट्रेन में सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मनपसंद खाना तो मिलेगा ही, वाई-फाई फैसिलिटी और टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड भी होगा. सभी कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार वाली तेजस एक्सप्रेस में कैटरिंग सर्विस राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह होगी