अगर आप भारतीय रेलवे में यात्रा करते हैं तो आपको पता ही होगा कि ट्रेन में आपको पुराने तरीके की सीटें और पुराने कम्पार्टमेंट देखने को मिलते हैं. बहुत से लोग चाहते हैं कि उन्हें ट्रेन में लग्जरी का एहसास मिले और ट्रेन में फर्नीचर से लेकर अन्य सभी सुखसुविधाएं भी मौजूद हों. लेकिन ऐसा होता नहीं है, लेकिन अब आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि बहुत जल्द आपक ट्रेन में बेडरूम का मज़ा ले पाएंगे.
रेलवे जल्द ही बेडरूम, किचन, लाउंज और टॉयलेट वाले अपने लग्जरी सैलून में आम लोगों को सफर करने का मौका दे सकता है। रेलवे ने अपने अफसरों को ऐसे दो कोच लाने की योजना बनाने को कहा है। इसका मकसद इस तरह के लग्जरी कोच में सफर को बढ़ावा देना है। अफसरों का कहना है कि इसके लिए पैसा लगेगा लेकिन यह बहुत ज्यादा नहीं होगा।
Read Also: अब बहुत जल्द आपको ATM से मिलने लगेंगे 200 के नोट
बता दें कि इन कोचों को सैलून कोच कहते हैं, एक सैलून कोच में दो बेडरूम, एर लाउंज, एक पेंट्री कार, एक टॉयलेट और एक किचन होता है। इस तरह के एक सैलून कोच में दो परिवार सफर कर सकेंगे। नई दिल्ली में गुरुवार को बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी की ट्रैवल और ट्रेड एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। इसमें चर्चा की गई कि इन कोचों को उन आम लोगों के लिए किस तरह से प्रमोट किया जाए, जो एक अलग अंदाज में सफर करना चाहते हैं।