नई दिल्‍ली : भारत सरकार अपनी जनता की सुख-सुविधा को ध्यान में रखकर सस्ते दाम पर दवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए महत्‍वपूर्ण योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत सरकार देश भर के सभी सरकारी पेट्रोल पंपों पर जेनेरिक दवाओं की दुकानें खोलने पर काम कर रही है.

इस जनहित योजना की जानकारी तेल मंत्री धमेंद्र प्रधान ने दी है और ये भी बताया है कि ये जो भी मेडिकल स्टोर ओपन होने उनका नाम ‘जनऔषधी’ स्टोर का नाम दिया जायेगा. आगे बताया कि आईटी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ के कॉन्सेप्ट के तहत पेट्रोल पंपों पर पैन और आधार कार्ड जारी करने, दैनिक सेवाओं के बिल पेमेंट और बैंकिंग जैसी सेवाएं देने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है

खबरों के मुताबिक प्रधान ने बताया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल पंपों पर गैर-ईंधन इकोसिस्टम शुरू करने के लिए समझौता करने जा रही हैं. वहीं रसायन और उर्वरक मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मासूटिकल के अंतर्गत पेट्रोल पंपों पर भविष्य में जनऔषधि स्‍टोर भी खोले जाएंगे।

इससे पहले बुधवार को ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कंपनियों द्वारा प्रमोटेड एनर्जी एफ़िशंसी सर्विसेज लिमिटेड और सरकारी ईंधन रिटेल कंपनियों के बीच पेट्रोल पंप पर कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब बेचने को लेकर भी समझौते पर हस्‍ताक्षर हुआ.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here