ऐसे में जब पाकिस्तान लगातार भारत पर आतंकी हमले की वारदात को अंजाम देता रहता है और चीन हमेशा भारत को आंखें दिखाता रहता है तो ऐसे में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय सेना को सुरक्षा के लिहाज से बेहद चाक चैबंद तरकीब सुझाई है. अजीत डोभाल ने कहा कि अगर भारतीय सेना में सर्जिकल स्ट्राइक के यूनिट का गठन किया जाए तो ये सेना के लिए बेहद फायेदमंद साबित होगा.
बताया जा रहा है कि ये यूनिट बेहद अत्याधुनिक व किसी भी कार्य को समय पर अंजाम देने में काफी उपयुक्त साबित होगी और दुश्मन की हर एक रणनीति को समय पर धाराशायी करने में काफी कारगर साबित होगी..
गौरतलब है कि जब पाकिस्तान ने भारत पर आतंकी हमला किया था तो उस दौरान भारत ने पाक को माकूल जबाव देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी वीरता को प्रदर्शित किया, जिसको लेकर भारत की काफी वाहवाही भी हुई थी. इतना ही नहीं, उस दौरान भारत में सियासी दलों के नुमाइंदों ने सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर साक्ष्य भी मांगें थे, लेकिन उस दौरान भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए सबूत देने से इन्कार कर दिया था.
वहीं, इसी बीच सेना के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की ये तरकीब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारक ने दिया है. उन्होंने कहा कि इस यूनिट में सेना के सभी अंगों के मुस्तैद रहने वाले जवानों का चयन करके इस यूनिट में शामिल किया जाएगा.