indian-army-recent-actions-naushera-caused-damage-pakistan-army-posts

नई दिल्ली :  कश्मीर में लगातार पकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ का मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने कड़ी की है जिससे पाकिस्तान को सबक मिलेगा. दरअसल भारतीय सेना ने नौशेरा इलाके में पाक पोस्ट पर बमबारी करके इसे बुरी तरह से तबाह कर दिया है. साथ ही सेना ने इस बमबारी में तबाह हुए पाकिस्तानी बंकरों का एक वीडियो भी बनाया है जो तेज़ी से वाइरल हो रहा है.

भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर बेहद कड़ी कार्रवाई की गई है। नरूला ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना अपनी चौकियों और बंकरों की मदद से आतंकियों की मदद करता रहा है। भारत ने नौशेरा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के पोस्ट को नष्ट कर दिया है।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की इस गोलाबारी से भारत के गांवों को भी भारी नुकसान पहुंचता है। नरूला ने बताया कि सेना ने पाकिस्तान के बंकर की तबाही का पूरा विडियो बनाया है। यह विडियो 30 सेकंड का है।

नरूला ने कहा कि पड़ोसी मुल्क सीमा पर घुसपैठ रोके। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल में नौशेरा में जो कार्रवाई की है वह घुसपैठियों के खिलाफ ही थी। यह कार्रवाई हमारी आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम कश्मीर में अमन और शांति चाहते हैं। हम इसके लिए सीमा पर घुसपैठ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आतंकियों की संख्या कम से कम हो और राज्य के युवा गलत राह पर न चलें। हम आतंकियों को रोकने के लिए सीमा पर इस तरह की कार्रवाई करते रहते हैं।’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here