नई दिल्ली। कश्मीर के बारामुला जिले के अंतर्गत आने वाले सोपोर इलाके में सेना ने सुबह करीब 5 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकी ढेर हुए। आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का 1 जवान भी घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना को इलाके में 2-3 आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी।
मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके 47 भी बरामद की गई हैं। मुठभेड़ तो खत्म हो गई है लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। एतिहातन पुलिस ने इलाके की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इसके अलावा सेना ने शोपियां से भी तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिल रही है कि पकड़ गए आतंकी चोरी के मकसद से घाटी में घुसे थे।
पूरे इलाके में जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है। ऑपरेशन के बाद इलाके के अंदर आने और यहां से बाहर जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक सप्ताह के अंदर कश्मीर सेना दवारा ताबड़तोड़ ऑपरेशन में कई आतंकियों को मार गिराया है । ढेर हुए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अबु दुजाना भी शामिल है।