भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में वायु सेना के अपने विमान भेजें खबर यह भी है कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमान ने भारतीय सीमा में घुसकर कुछ पेलोड्स भी गिराए लेकिन भारतीय वायु सेना की तरफ से जो खबर निकल कर आ रही है उसमें यह बताया गया है कि पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है आपको बता दें कि चौथी दुनिया ने सुबह भी आपको यह खबर में बताया था कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है और यह उसी का नतीजा है जो अब देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से यह दावा किया गया है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को भारतीय सीमा के 3 किलोमीटर के भीतर ही मार गिराया गया.
पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आपातकाल बैठक बलाई है जिसमे मीटिंग चल रही है, इस बैठक में सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत सभी उच्च अधिकारी मौजूद हैं

पाकिस्तानी सेना द्वारा दावा किया जा रहा है पाकिस्तान ने भी भारत के एयर स्ट्राइक का जवाब दिया है

पाकिस्तानी सेना द्वारा दावा किया जा रहा है पाकिस्तान ने भी भारत के एयर स्ट्राइक का जवाब दिया है
जिसके बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा दावा किया जा रहा है पाकिस्तान ने भी भारत के एयर स्ट्राइक का जवाब दिया है, पाकिस्तान का दावा है कि हमने भारतीय वायु सेना के दो विमान को मार गिराया, पाकिस्तानी विमान ने भारतीय सीमा में दो बार दाखिल होने की कोशिश की, पूँछ और राजौरी के रास्ते दाखिल हुआ था पाकिस्तानी विमान लौटते समय बम भी गिराया, अब तक नुक्सान की सही जानकरी नहीं, सिविल एयरपोर्ट है अलर्ट पर, यूरी के कमालकोटे में ज़बरदस्त गोली बारी, कई मोर्टर दागे गए इसके साथ ही भारतीय सेना भी जमकर जवाब दे रही है,
भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद अगले ही दिन बुधवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश कर गया. विमान खेत में जाकर गिरा और इसमें आग लग गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वायुसेना का फाइटर क्रैश, लोग देखते रहे और धू-धू कर जल गया. घटनास्थल बडगाम शहर से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में बताया जा रहा है. यह मिग लड़ाकू विमान था. हादसे में दोनों पायलटों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

Adv from Sponsors