बातचीत के जरिए अयोध्या मामले को सुलझााने में लगे श्री श्री रविशंकर ने इस मुद्दे पर एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो देश सीरिया में बदल जाएगा. एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है और उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़कर मिसाल पेश करनी चाहिए. ऐसी हरकत यहां हो जाए तो सत्यानाश हो जाएगा.
श्री श्री ने इस बात पर जोर दिया कि अदालत से बाहर इस विवाद का समाधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत से फैसला आने पर भी कोई पक्ष उसे लेकर राजी नहीं होगा. अदालत से हुए फैसले से किसी एक पक्ष को हार माननी पड़ेगी. ऐसे में हारा हुआ पक्ष फिलहाल तो मान जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू होगा जो समाज के लिए अच्छा नहीं होगा.
इस शंका के साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास में लगा हूं और सुलह-समझौते की कोशिशों को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. सभी पक्षों से बातचीत का क्रम बरकरार रखते हुए प्रयास आगे भी जारी रहेगा. उम्मीद है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता जल्द खुल जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि राम मंदिर मसला शीघ्र सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे देश के कोने-कोने में जाकर दोनों संबंधित समुदायों के बीच सौहार्द स्थापित करने के प्रयास जारी रखेंगे.