india, trans-continental container train, dhaka to istanbulनई दिल्ली,(विनीत सिंह) : अब चीन की तर्ज पर भारतीय रेलवे भी अंतरमहाद्वीपीय कंटेनर ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम कर रहा है। यह ट्रेन पांच देशों- बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, ईरान और तुर्की से होकर गुजरेगी। कंटेनर ट्रेन ढाका-कोलकाता-दिल्ली-इस्लामाबाद-तेहरान और इंस्ताबुल होकर गुजारी जाएगी जो 6000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस रूट को ITI-DKD के नाम से जाना जाएगा।

अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार भारतीय रेलवे ने 15-16 मार्च को होने वाले उच्चस्तरीय बैठक में साउथ एशियन रेलवे के प्रमुखों को बुलाया है। पाकिस्तान रेलवे के मुखिया जावेद अनवर भी इस बैठक में आमंत्रित किये गये हैं।

पाकिस्तान दिल्ली से लाहौर वाया अटारी तक मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों को जाने की इजाजत देता है लेकिन सुरक्षा कारणों से इस रूट पर कंटेनर ट्रेनों पर पांबदी लगाए हुए है।

लेकिन भारतीय अधिकारियों का कहना है कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। भारत ने पिछले साल रेलवे मंत्रालय और कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया की हाईलेवल टीम बांग्लादेश भेजा था। यह टीम प्रस्तावित रूट में होने वाली कठिनाईयों का अध्ययन कर रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here