भारत ने अगले साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्योता भेजा है. अगर वे इस न्योते को स्वीकर करते हैं, तो विदेश नीति के हिसाब से यह भारत के लिए बड़ी सफलता मानी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि भारत की ओर से यह निमंत्रण अप्रैल में ही भेज दिया गया था. लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जवाब नहीं आया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सेंडर्स ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे पता है कि भारत की ओर से निमंत्रण दिया गया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत दौरे को लेकर अभी तक कोई फैसला लिया गया है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान भारत दौरे को लेकर अगले साल चर्चा की जाएगी.
मोदी सरकार गणतंत्र दिवस समारोह में दुनिया के दिग्गज नेताओं को बुलाती रहती है. यह निमंत्रण भी उसी परंपरा के तहत भेजा गया है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हुए बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बन चुके हैं. ओबामा साल 2015 में रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट थे. अगर ट्रंप भारत आते हैं तो उनका यह दौरा उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के दौरे से भी ज्यादा चर्चित होगा. डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पिछले साल भारत दौरे पर आई थीं. उन्होंने मोदी की तारीफ की थी और कहा था कि आपने जो कुछ हासिल किया है वो अपने आप में असाधारण है.
भारत के गणतंत्र दिवस पर अब तक बराक ओबामा, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोईस होलैंड, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित आसियान के सभी 10 नेता गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बन चुके हैं.