26 सितंबर को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने समकक्ष पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करने को तैयार हैं. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था.
जिसमें, उन्होंने दोनों देशों के बीच वार्ता की पेशकश की थी. और कहा था कि बातचीत के माध्यम से दोनों देशों के बीच रिश्तों में स्कारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके फलस्वरुप भारत के प्रधानमंत्री ने पाक के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
इसके साथ ही, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं, कि इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मसलों को लेकर चर्चा हो सकती है. साथ ही आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पाक के इस प्रस्ताव को पीएम मोदी ने स्वीकर कर लिया है.
फिलहाल इस बातचीत का एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है कि किन-किन मुद्दों पर वार्ता होगी, हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि पाक के साथ विभिन्न प्रकार के मसलों पर वार्ता हो सकती है. सिखों के करतारपुर गुरुद्वारा समेत कश्मीर मसले पर भी चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.