भारतीय और चीनी सेनानी रविवार, 23 जनवरी को पूर्वी लद्दाख में सीमा विवादों को सुलझाने के उद्देश्य से नौवें दौर की वार्ता करेंगे। यह बातचीत कथित तौर पर भारत में चुशुल सेक्टर के सामने मोल्डो में आयोजित की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा गया है कि चीन जब तक ऐसा नहीं करेगा, तब तक भारत सेना वापस नहीं लेगा।

“सैनिकों की संख्या में कमी नहीं होगी। जब तक चीन प्रक्रिया शुरू नहीं करता, तब तक भारत सैनिकों की तैनाती कम नहीं करेगा।

आईएएनएस के अनुसार, विदेश मंत्रालय का प्रतिनिधि वार्ता का हिस्सा होने की संभावना है। चीन द्वारा भड़काऊ सैन्य कदम उठाने की कोशिश के बाद भारत ने ब्लैकटॉप के पास भी कुछ तैनाती की है।

अब, इन 13 चोटियों पर प्रभुत्व भारत को चीनी नियंत्रण के तहत स्पंगुर गैप पर हावी होने की अनुमति देता है ।

 

Adv from Sponsors