ऑफिशियल ट्रेलर ने जगाई जिज्ञासा
भोपाल। उपरी असरात.. जिंदगियों पर होते प्रभाव… अतृप्त रूहों की मौजूदगी और इनसे निजात पाने की कवायदें…! आधुनिक दौर में बातें दक्यानूसी जरूर लगती हैं, लेकिन इनके वजूद को पूरी तरह नकारने के हालात अब भी नहीं हैं। भूमि पेडेंकर, अरशद वारसी और माही गिल इसी विषय को लेकर एक फिल्म लेकर आए हैं। शनिवार रात को प्रसारित द कपिल शर्मा शो में इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इस फिल्म के कलाकार पहुंचे थे। लगभग इसी समय यूट्यूब पर एक शार्ट मूवी के ट्रेलर ने अपनी आमद दर्ज कराई। व्हामी नामक इस फिल्म का निर्माण राजधानी भोपाल में किया गया है। अपने फन के माहिर निर्देशक इंदर गिल ने फिल्म की हर सीक्वेंस और सीन पर कड़ी नजर रखी है। शुरूआती ट्रेलर देखने के बाद आ रही प्रतिक्रिया में समीक्षक इस बात से मुतमईन नजर आ रहे हैं कि छोटी फिल्म के लिए किसी छोटी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फिल्म में उच्च तकनीक से लेकर कहानी की कसावट का ख्याल रखा गया है। कलाकारों पर पैनी नजर रखते हुए इंदर ने उनसे भी खींचकर काम निकलवाया है। अपनी पुराने इतिहास को बरकरार रखते हुए इंदर गिल ने वह पेश करने की तैयारी कर ली है, जिसकी अपेक्षा उनके दर्शक उनसे हमेशा से रखते आए हैं। व्हामी का ट्रेलर इस बात को प्रमाण है कि इंदर गिल की पिछली फिल्म छाया से संतुष्ट दर्शक उनके नए शाहकार से भी निराश नहीं होंगे। शनिवार शाम यूट्यूब पर जारी हुए ट्रेलर को देखने के बाद रेडियो बिग एफ के कलस्टर हेड दानिश कुरैशी अचंभित थे, किसी छोटी फिल्म के लिए भी इतनी मेहनत की जा सकती है, इसका उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था। प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये फिल्म उन लोगों की धारणा को बदलने में कामयाब होगी, जिन्हें लगता है कि सबकुछ बड़े प्लेटफॉर्म से ही संभव है। आईटी एक्सपर्ट पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना है कि नेटफ्लिक्स और अमेजॉन की हर आमद पर उनकी नजर रहती है, पहले दर्शक के तौर पर शामिल होना उनकी आदत है, लेकिन व्हामी के ट्रेलर ने जिज्ञासा से भर दिया है। इस बार जा क्रिसमस कुछ खास होगा उसकी उम्मीद की जा सकती है।
हॉरर थीम पर बनी इस फिल्म में राजधानी रंगमंच के दिग्गज कलाकार युसुफ हक्कानी अपनी पुख्ता मौजूदगी में नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए स्टेज, टीवी शो और कई शॉर्ट फिल्म में अपना हुनर दिखा चुके अदनान खान भी मौजूद हैं। प्रज्ञा मिश्रा और भावना नश्कर के साथ सलमान खान भी अपनी अदाकारी के जलवे इस फिल्म में बिखेर रहे हैं। कुछ डराती, कुछ सिखाती इस शार्ट फिल्म के आने के बाद इसके कलाकारों की अपेक्षाओं का समंदर लहराया हुआ है। युसुफ हक्कानी कहते हैं कि कुछ काम ऐसे होते हैं, जिनको करने के बाद आत्म संतुष्टि का बड़ा खजाना हाथ लगता है, व्हामी के बाद इसी तरह का संतोष हाथ लगा है। अदनान कहते हैं कि इस हॉरर के पीछे एक खुशी छिपी है, जो आने वाले समय में बड़ी खुािशयां साथ लेकर आएगी। शुरूआती रिस्पांस ने उन्हें सुकून से भी भरा है और संतोष के शिखर पर भी खड़ा किया है।
इंदर गिल की खासियतों में शुमार परफेक्शन का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जब कुछ करने जाते हैं, कामयाबी और तारीफें साथ लगी चली आती हैं। उनके पिछले कामों से भी यह साबित हुआ है और नए क्रिएशन के बाद यह बात पुख्ता होती जा रही है कि इंदर ने किया है, तो कुछ खास ही होगा। व्हामी के ट्रेलर को मिले अद्भुत रिस्पांस ने इंदर के आत्मविश्वास को बढ़ाया है। उनके आत्मविश्वास को संबल देते वह प्रस्ताव भी हैं, जो इस फिल्म के लिए ट्रेलर के साथ ही आने लगे हैं। फिल्म की शुरूआत के साथ ही इसके कुछ अवार्ड समारोह में शामिल होने की चर्चाओं ने भी इंदर को खुशियों की सौगात देना शुरू कर दी है। खजुराहो, गोवा के अलावा कुछ फिल्म फेस्टीवल में व्हामी की गूंज सुनाई देने वाली है।
Khan Ashu