incident-headphones-theft-tejas-express-irctc-purchases-cheap-headphones

नई दिल्ली : हाल ही में देश में चलाई गई हाईटेक ट्रेन तेजस में चोरी की घटना सामने आई थी. ट्रेन में किसी यात्री ने हेडफोन चुरा लिया था साथ ही एलईडी स्क्रीन को भी नुक्सान पहुँचाया था. इस घटना के बाद अब रेलवे ट्रेन में सस्ते हेडफोन देने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद अगर चोरी भी होगी तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

जानकारी के मुताबिक अब तेजस ट्रेन के महंगे हेडफोन्स को बलाद्कर उनकी जगह पर सस्ते हेडफोन्स लगाए जा रहे हैं और इसके लिए IRCTC ने एक हजार हेडफोन्स का ऑर्डर दे दिया है, जिसमें प्रत्येक की कीमत सिर्फ 30 रुपये है। 992 सीट वाली इस लग्ज़री ट्रेन का सबसे सस्ता टिकट 1185 रुपये है। वहीं, सबसे महंगा टिकट 2740 रुपये का है।

तेजस में पहले जो हेडफोन मुसाफिरों के लिए मुहैया कराए गए थे, उसमें प्रत्येक की कीमत 200 रुपये थी। लेकिन ट्रेन के सामान के साथ छेड़छाड़ और चोरी की घटनाओं के बाद अब रेलवे यात्रियों को सस्ता सामान उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भारतीय रेलवे ने नुक्सान से बचने के लिए यह कदम उठाया है. तेजस ने 22 मई को मुंबई से गोवा तक पहली यात्री की थी। तेजस को सेंट्रल रेलवे के अफसरों ने ‘पटरियों पर प्लेन’ करार दिया है। इसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, मसलन-सीट्स से लगी एलईडी स्क्रीन्स, वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे, चाय और कॉफी की मशीनें आदि हैं। 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम यह ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच की 552 किमी की दूरी 9 घंटे में पूरी करती है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here