जेट एयरवेज़ मामले में फ्लाइट में सवार एक यात्री ने एयरलाइन से 30 लाख रुपये का मुआवजा और 100 अपग्रेड वाउचर की मांग की है. एयरलाइन के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस यात्री ने एयरलाइन पर लापरवाही का में आरोप लगाया है. बता दें कि इस यात्री को चार अन्य यात्रियों के साथ इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था.

सूत्रों के अनुसार इसके अलावा यात्री ने उड़ान का वीडियो भी शेयर करने की धमकी दी है. जेट एयरवेज की इस उड़ान में कॉकपिट क्रू के सदस्य की गलती की वजह से केबिन एयर प्रेशर कम हो गया था जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी और विमान में सवार करीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून आने लगा था.

कानून के तहत अगर कोई यात्री किसी एयरलाइन से यात्रा के समय घायल होता है तो एयरलाइन को उसे मुआवजा देना पड़ता है इसलिए इस यात्री ने दावा किया है कि जेट एयरवेज ने यात्रियों का ध्यान नहीं रखा. ऐसे में उसे 30 लाख रुपये का मुआवजा और 100 अपग्रेड वाउचर दिए जाएं ताकि वह इकोनॉमी श्रेणी के टिकट पर बिजनेस श्रेणी में यात्रा कर सके.

जेट एयरवेज़ की उस उड़ान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिसमें केबिन प्रेशर बरकरार न रख पाने की वजह से यात्रियों के कान-नाक से खून बहने लगा था, और उसे टेकऑफ के बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा था. नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय के अनुसार, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here