मुद्दतों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आवाज उठी रही है. लेकिन, अब जब जनवरी में अयोध्य विवाद को लेकर सुनवाई होनी है. तो उसी बीच बहराइच से सांसद सावित्री ने कुछ अलग ही बयान देकर अयोध्या के गलियारों में तहलका मचा दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान बुद्ध की ही प्रतिमा स्थापित होनी चहिए.

हालांकि, उन्होंने अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए एएसआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जब पुरातत्व विभाग के लोगों ने खुदाई की थी तो उस दौरान वहां पर भगवान बुद्ध से संबंधित अवशेष भी मिले थे. जो इस बात को प्रमाणित करते हैं कि वहां पर पूर्वकाल में भगवान बुद्ध की भी प्रतिमा थी.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से उस विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण को लेकर आवाज बुलंद होती जा रही है. इतना ही नहीं अब तो संघ परिवार उस विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर रहा है.

इतना ही नहीं बीते दिनों संघ के सर कार्यवाहक भईया जी जोशी ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ नहीं होता है. हम फिर से 1992 वाली घटना को दोहराने में कोई गुरेज नहीं करेंगे

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here