★ मारूति कार में गांजा भरकर, आरोपी राजस्थान जाते हुये इंदौर में धराये।
★ करीबन 25 लाख रूपये कीमत का 102 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित घटना में प्रयुक्त मारूति कार क्रमांक MP09WC7092 बरामद।
★ क्राईम ब्रांच व थाना किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
★ सारंगपुर जिला राजगढ़ के रहने वाले हैं दोनों तस्कर, MP HIGHCOURT ADVOCATE लिखी मारूति कार से करते थे तस्करी।

क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एबी रोड फोर लेन पर मारूति कार क्रमांक MP09WC7092 में सवार होकर मानपुर तरफ से इंदौर की ओर आ रहे हैं तथा उपरोक्त वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गाँजा भरा हुआ है। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना किशनगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये महाराणा प्रताप ब्रिज ए.बी. रोड इंदौर पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान सफेद मारूति कार क्रमांक MP09WC7092 आती हुई दिखाई दी जिसके आगे MP HIGHCOURT ADVOCATE लिखा था उपरोक्त वाहन को रोककर, तलाशी ली गई तो उसमें तीन बोरियां अवैध मादक पदार्थ गांजे से भरी हुई मिली जिन्हें खोलकर देखने पर उनमें से 51 पैकेट्स 2-2 किलो गांजे से भरे हुये बरामद हुये इस प्रकार उपरोक्त वाहन में से कुल 102 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।अवैध गांजे, तथा मारूति वाहन को जप्त कर आरोपी मोहम्मद सईल उल्ल ( 23 ) निवासी छोटा खारा कुआं गणेश देली सदर बाजार सारंगपुर ( राजगढ़) प्रकाश विश्वकर्मा लोहार (35 ) निवासी सारंगपुर ( राजगढ़ )को हिरासत में लिया गया जिनके विरूद्ध थाना किशनगंज में अपराध 8/20 एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

प्रेम वर्मा

Adv from Sponsors