नई दिल्ली : वैसे तो हमारे घरों में अक्सर कई ऐसे कीड़े दिखाई दे जाते हैं जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा होता है लेकिन ये कीड़े हमारे लिए घटक नहीं होते हैं. इन कीड़ों में खासकर मकड़ी, चीटियां, झींगुर, छिपकली ही ऐसे जीव हैं जो हमारे घरों में दिखाई दे जाते हैं. लेकिन तब क्या होगा अगर आपके घर में कोई ऐसा कीड़ा दिख जाए जो आपको नुक्सान पहुंचा सकता है.
दरअसल हाल ही में एक खबर काफी तेजी से वायरल हुई है, जिसमें कहा गया है यूएस के साउथ फ्लोरिडा में एक ऐसा कीड़ा मिला है, जो इंसान के लिए काफी खतरनाक है। इस कीड़े का नाम है ‘न्यू गुनिया फ्लैटवॉर्म’। इस कीड़े के बारे में ख़ास बात यह है कि यह दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक कीड़ों की लिस्ट में शुमार है.
इस कीड़े के बारे में जानकारी मिली है कि यह मानवों के लिए घातक है साथ ही ये पेड़ पौधों को भी नुक्सान पहुंचा सकता है. हालांकि, यह कीड़ा ज्यादातर सनसाइन स्टेट में पाया जाता है। हाल ही में ऐसा कीड़ा फ्लोरिडा के मियामी में देखा गया है।
जानकारी के मुताबिक अगर इस कीड़े को कोई छु लेता है तो इससे उस शख्स को इन्फेक्शन हो जाता है जो बहुत तेज़ी से शरीर में फैलने लगता है. इसलिए लोगों को हिदायत दी जा रही है कि जब भी इस तरह का आपको कीड़ा दिखे तो डायरेक्टली टच नहीं करे और सीधे इमरजेंसी हेल्पलाइन को सूचित करें। लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह कीड़ा उतना भी घटक नहीं है जितना इसके बारे में अफवाह फैलाई जा रही है.