रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है कि राजधानी एक्सप्रेस के AC-I या AC-II क्लास में सफर करने वाले यात्री की ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं हो पाई है तो उन यात्रियों को ट्रेन के बदले हवाई यात्रा का ऑप्शन मिल सकता है.लेकिन इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यात्री को हवाई टिकट लेने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा. ट्रेन सफर करने के वजाय हवाई सफर करने के लिए यात्रियों को ट्रेन टिकट और एयर टिकट के दाम के बीच जो अंतर होगा, उतना अमाउंट पेय करना होगा.
बता दें कि इस तरह का ऑप्शन पिछले साल भी एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने रखा था, लेकिन उस समय रेलवे ने इस एयर इंडिया के इस ऑप्शन पर ध्यान नहीं दिया. अब अश्विनी खुद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं तो खबरों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि अगर एयर इंडिया की तरफ से अब ऐसा प्रस्ताव आता है तो वह इसे मंजूरी दे देंगे.
एयर इंडिया सूत्रों के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री फ्लाइट के चार घंटे पहले तक टिकट बुक करा सकते थे. उन्हें एसी प्रथम श्रेणी के किराये के बराबर वाली श्रेणी में हवाई यात्रा की सुविधा मिली थी। ‘सुपर सेवर’ योजना के तहत एयर इंडिया अपनी घरेलू उड़ानों में इकॉनोमी क्लास में 26 जून से 30 सितंबर, 2016 तक यात्रियों को यह सुविधा दी थी.