पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सियासी दलों के नुमाइंदों की बयानबाजी अब उफान पर है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी हिंदू है तो अपना गोत्र बताए.
कोई जवाब न मिलने पर राहुल गांधी को संबित पात्रा ने “वैटिकन का ब्राहण” करार दिया है. बता दें कि 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज राहुल गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में मालावा-निमाड़ अचंल गए हुए थें. चुनाव प्रचार का शखनांद करने से पहले उन्होंने महाकाल का दर्शन किया था, जिसमें उन्होने कमीज के ऊपर जनेऊ पहन रखा था.
उनके इस अजूबे लीबाज को लेकर संबीत पात्रा ने उनके ऊपर जुबानी हमला किया. इतना ही नहीं पात्रा ने शशि थरूर द्वारा दिए उस बयान की भी निंदा कि है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी को हटाने का मतलब हुआ कि शिवंलिग पर रखे बिछु को हटाना जिसे न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न ही मारा जा सकता है.
पात्रा ने शशि थरूर के इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस से मांग की वो थरुर को जल्द से जल्द बर्खास्त करें.