एक तरफ जहां पूरी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार आए-दिन दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही है. कभी पानी का छिड़काव तो कभी 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लेकिन, इतना सबकुछ करने के बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण में नरमी नहीं दिख रही.
इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवेन्द्र आर्या ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि पटाखे फोड़ने पर भी क्या कोई जेल जा सकता है. कभी कल्पना नहीं कर सकते थें कि ऐसा भी होगा. क्या मैं अपने देश भारत में हूं? जय श्री राम, जय हिंद.
हालांकि, बाद में उन्होंने अपने उस ट्वीट को डलीट कर दिया. उन्होंने कहा ये कोई विचार या फिर कोई बयान नहीं है. ये मेरे हिस्से की हुई एक लापरवाही है. इतना ही नहीं बाद में उन्होंने अपने इस कृत्य के लिए मांफी भी मांगी.
गौरतलब है कि दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीतें दिनों ये आदेश दिया था कि केवल ग्रीन पटाखें ही जलाए जा सकते हैं. जो कि अन्य पटाखों के मुकाबले कम ध्वनि और प्रदूषण उत्पन्न करते हैं.