कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राफेल डील को लेकर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. उनका कहना है कि नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए इस डील में घोटाला किया है.

अब एक बार फिर से राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राफेल डील की जांच शुरु हो जाए तो मोदी जी बच नहीं पाएंगे. साथ ही उन्होंने इस राफेल डील को ‘ ओपन एंड शट केस’ करार दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि दासोल्ट एविएश ने अनिल अंबानी 284 करोड़ रुपए दिए थे, जिससे उन्होंने जमीन खरीदी थी, फिर आगे राहुल ने कहा 8 लाख वाली कंपनी को आखिर कोई क्यों 284 करोड़ रुपए देगा.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार हुआ है, साफ-साफ दिखाई दे रहा है. मोदी जी को नींद नहीं आ रही है क्योंकि वे टेंशन से सो नहीं पा रहे हैं.

मालूम हो कि वे इससे पहले भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर जुबानी हमला कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि राफेल घोटाले की जांच के डर से ही नरेन्द्र मोदी ने सीबीआइ के अधिकारियों को आधी रात को ही छुट्टी पर भेज  दिया क्योंकि वे नहीं चाहते कि राफेल घोटाले की जांच हो.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here