ICSE-Book

नई दिल्ली।  ICSE  बोर्ड के अंतर्गत आने वाले क्लास 6 की किताबों में छपी एक तस्वीर से विवाद ने जन्म ले लिया है। यहां किताब के एक अध्याय में मस्जिद की फोटो छपी और ये दर्शाया जा रहा है कि मस्जिद की वजह से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है। किताब में मस्जिद के साथ साथ ट्रेन, कार, विमान भी दिखाए गए हैं साथ एक शख्स कान बंद किए दिखाई दे रहा है जिससे प्रदर्शित हो रहा है इन कारणों से ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है।

किताब को सेलिना पब्लिशर्स नाम के प्रकाशन से प्रकाशित कराया गया है। मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण की वजह के रूप में दिखाने पर लोग सोशल मीडिया के मंच पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रकाशक ने माफी मांगी और आगे के संस्करणों से चित्र को हटाने का वादा किया है।
वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके किताब को वापस लेने की मांग की जा रही हैं। कुछ लोगों ने ऑनलाइन याचिका भी शुरू कर दी है। प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सभी संबंधित लोगों को बताना चाहता हूं कि हम किताब के आने वाले संस्करणों में चित्र बदल देंगे। अगर इससे किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने अजान की वजह से नींद टूटने को लेकर ट्वीट किया था जिस पर जमकर बवाल हुआ था।  सोनू निगम ने धार्मिक जगहों पर बजने वाले लाउडस्पीकर्स को गुंडागर्दी कहा था।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here