कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के सबलगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी पर जमकर बरसे. बता दें कि आज उन्होंने पीएम मोदी का अर्श से लेकर फर्श तक का चिठ्ठा खोलते हुए उनपर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करने के दौरान कहा कि किसी ने कहा था कि राहुल गांधी पीएम मोदी के सामने खड़ा होकर उनका विरोध करता रहता है, कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी का विरोध करना बंद कर दूंगा बस वे जनता के हित के लिए काम करें.
किसानों के कर्जे मांफ करें, युवाओं को रोजगार दें, लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के बीते दिनों के उन तमाम कामों का हवाला देते हुए भी उनपर निशाना साधा है, राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी पर जमकर बरसे. कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा की बैंक की कतारों में न ही नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, अंबानी, ललित मोदी इनमें से कोई भी शख्स नहीं दिखा. कतारों में सिर्फ और सिर्फ देश की आम जनता ही दिखी है.
इसके साथ ही पीएम के उस बयान को लेकर भी राहुल गांधी ने निशाना साधा, जिसमें उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि देश में मोदी के आने से पहले सब सौ रहे थें. हाथी सो रहा था, उनके इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने आपके और हमारे पूर्वजों की निंदा कि है.