ak-47-rifle

आज सेना ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद कर एक बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि शनिवार तड़के कठुआ जिले के बिलावर ब्लॉक में सेना और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दो एके राइफलें, एक हैण्ड ग्रेनेड, 256 राउंड के चार मैगज़ीनस और 59 राउंड स्नाइपर गोलाबारूद जब्त किये.

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया और भारी मात्र में हथिया और गोला बारूद बरामद कर जम्मू क्षेत्र में एक बड़ी आतंकवादी हमले की योजना को नाकाम बना दिया गया. सूत्रों ने अनुसार हथियार और गोला बारूद को एक पॉलीथिन बैग में लपेट कर एक खाली स्थान पर फेंक दिया गया था ताकि बाद में उसका इस्तेमाल हो सके.

उधर एक अन्य मामले में दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के राजपूरा क्षेत्र में आज सुबह सेना और आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here