आज सेना ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद कर एक बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि शनिवार तड़के कठुआ जिले के बिलावर ब्लॉक में सेना और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दो एके राइफलें, एक हैण्ड ग्रेनेड, 256 राउंड के चार मैगज़ीनस और 59 राउंड स्नाइपर गोलाबारूद जब्त किये.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया और भारी मात्र में हथिया और गोला बारूद बरामद कर जम्मू क्षेत्र में एक बड़ी आतंकवादी हमले की योजना को नाकाम बना दिया गया. सूत्रों ने अनुसार हथियार और गोला बारूद को एक पॉलीथिन बैग में लपेट कर एक खाली स्थान पर फेंक दिया गया था ताकि बाद में उसका इस्तेमाल हो सके.
उधर एक अन्य मामले में दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के राजपूरा क्षेत्र में आज सुबह सेना और आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे.