nitish-kumar-and-modi

नई दिल्ली। वैसे तो सियासत में कोई किसी का दोस्त नहीं होता लेकिन सहूलियत के हिसाब से रिश्ते जरूर बदलते रहते हैं। जो नीतीश कभी सिद्धांतों की दुहाई देकर बीजेपी से अलग हो गए थे। आज वो फिर सिद्धांतों के ही नाम पर फिर बीजेपी के साथ हो चले हैं। लालू से अलग होने और मोदी के करीब जाना यूं ही नहीं हुआ है। इसके पीछे एक लंबा सफर है। आईए देखते हैं कैसे मोदी और नीतीश सियासी तौर पर एक दूसरे के करीब आ गए।

29 सितंबर 2016: ये वो तारीख है जब नीतीश ने पहली बार पीएम मोदी की तारीफ की थी, सर्जिकल स्ट्राईक के बाद, नीतीश कुमार पहले नेता थे जिन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए इसे अच्छा कदम बताया था।

9 नवंबर 2016:  मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से जहां सभी सियासी दल तिलमिलाए हुए थे तो वहीं नीतीश कुमार ने इस फैसले की तारीफ करके सबको चौंका दिया था।

5 जनवरी 2017: खराब रिश्तों के बाद पहली बार नीतीश और मोदी ने एक मंच साझा किया। दोनों नशा मुक्ति अभियान के तहत एक मंच पर आए।

26 मई 2017: सोनिया गांधी के भोज से किनारा करते हुए अपनी पार्टी का प्रतिनिधि भेजा, इस पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए सयुंक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करनी थी।

27 मई 2017: सोनिया के भोज में नहीं पहुंचे और अगले ही दिन पीएम मोदी के बुलावे को स्वीकार किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में दिए गए भोज के बाद नीतीश और मोदी की अलग मुलाकात भी हुई।  

21 जून 2017: राष्ट्रपति पद के लिए अपने साथियों के विरोध के बावजूद एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया।

7 और 8 जुलाई 2017: लालू और परिवार के खिलाफ दो दिनों के अंदर सीबीआई के जबरदस्त छापे पड़े, लेकिन नीतीश ने एक शब्द नहीं कहा।

10 जुलाई 2017: पहली बार नीतीश खेमे की तरफ से तेजस्वी के इस्तीफे की बात उठी, लेकिन आरजेडी ने बैठक कर तेजस्वी के इस्तीफे के मसले को खारिज कर दिया।  

14 जुलाई 2017: सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को फोन करके लालू के साथ समझौता करने का दबाव डाला, हालांकि उन्होंने लालू को भी फोन किया था लेकिन नीतीश को कही गईं बातों पर ज्यादा चर्चा हुई।

18 जुलाई 2017: पूरे विवाद के बीच नीतीश और तेजस्वी की गुपचुप मुलाकात हुई, बैठक बेनतीजा निकली जिसके बाद नीतीश ने अलग होने का मन बना लिया।

26 जुलाई 2017: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, लालू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश पर गंभीर आरोप लगाए। इस्तीफे के तुरंत बाद पीएम मोदी ने नीतीश की तारीफ वाला ट्वीट कर दिया।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here