नगर निगम ने किया स्वच्छता सैनानियों का सम्मान

स्वच्छता ही स्वास्थ्य की सीढिय़ां चढऩे का साधन और अचूक हथियार है। अपने घर से लेकर आसपास के इलाकों, मुहल्लों से लेकर बाजारों तक और शहर के हर कोने में सफाई की जरूरत है। यह महज किसी तमगे और अवार्ड तक की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे शहर को सेहतमंद रखने की दरकार भी है।

शहर के स्वच्छता सैनानी सैयद फैज अली ने यह बात कही। वे राजधानी नगर निगम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किए जा रहे थे। फैज ने स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेदारी ली और अकेले ही इसको लेकर एक अभियान लेकर शहर की सड़कों पर निकल पड़े थे। इस दौरान उन्होंने मुहल्लों और बस्तियों में जाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया और इसके लिए कोशिशें जारी रखने के लिए लोगों को जागरुक किया।

फैज़ द्वारा अकेले शुरू किए गए इस अभियान में अब बड़ी तादाद में लोग जुड़ चुके हैं। वे शहर के बाजारों, मुहल्लों, बस्तियों और घरों-घरों जाकर लोगों को पेम्पलेट और मौखिक समझाईश के जरिये सफाई का महत्व समझा रहे है। नगर निगम ने उनके इस अभियान और प्रयासों को लेकर सम्मान पत्र देते हुए शहर के हर बाशिंदे से इस उत्साह और जोश की उम्मीद की। नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा आयोजित स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम आयुक्त केवीएस चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों ने क्लीन भोपाल, ग्रीन भोपाल के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सैयद फैज अली एवं उनकी समस्त टीम के सदस्यों को स्वच्छता एम्बेसडर के रूप में सम्मानित किया गया।

लंबे समय से जुटे हैं फैज़

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान सैयद फैज अली ने बुजुर्गों को भोजन उपलब्ध कराने, उनके आने-जाने की व्यवस्था कराने तथा महामारी के विषय में जागरूकता लाने का भी भरपूर प्रयास किया था। स्वच्छता अभियान के साथ सैयद फैज अली शहर में महिला सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

 

Adv from Sponsors