भोपाल। लॉक डाउन की मंडी, महामारी की मुश्किलें और काम कारोबार की परेशानियां अभी बाकी हैं। ऐसे में किसी का ईमान डोल जाना बड़ी बात नहीं है। लेकिन ईमानदारी का दामन थाम कर चलने वालों के लिए कोई भी उनके व्यवहार को बदलने की ताकत नहीं रखता। राजधानी भोपाल में ऑटो चलाकर बमुश्किल परिवार का गुजारा करने वाले एक चालक ने ऐसी ही ईमानदारी का परिचय दिया है।
जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक उमर खान पीर गेट क्षेत्र में ऑटो का संचालन करते हैं। वे शनिवार को चौक बाजार क्षेत्र में 2 महिलाओं को लेकर बाजार आए थे, जिनका पर्स ऑटो में छूट गया था। उक्त ऑटो चालक उमर खान द्वारा पर्स को पुलिस सहायता केंद्र पीर गेट पर पुलिस को सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा पर्स की तलाशी लेकर उसके मालिक की तलाश की गई।
पर्स में मिले दस्तावेज के आधार पर उसके मालिक से संपर्क किया गया। उन्हें चौकी पर बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया गया। जिसमें करीब 1 लाख 50 हजार के आभूषण एवं करीब 4000 नगदी थे। उक्त महिलाओं द्वारा ऑटो चालक की इमानदारी से प्रभावित होकर पुरस्कृत किया गया। ऑटो चालक की इमानदारी की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।