आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने शोपियां में बच्चों को आर्मी के गुडविल स्कूल में भेजने पर धमकी दी है. हिज्बुल मुजाहिदीन की तरफ से शोपियां में धमकी भरे पोस्टर भी लगाये गए हैं. इस पोस्टर्स में आतंकवादी संगठन ने पैरंट्स को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए आर्मी द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों में भेजा तो खतरनाक अंजाम भुगतने पड़ेंगे.
6 मई को जारी हुए सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में आर्मी के गुडविल स्कूलों का रिजल्ट सौ फीसदी रिजल्ट रहा है. जम्मू कश्मीर के रजौरी निवासी हित्तम आयूब छात्र ने 94.2 फीसदी मार्क्स के साथ इलाके में टॉप किया है. जिसके बाद आतंकी संगठन ने बच्चों के पेरेंट्स को धमकी देते हुए इलाक़े में पोस्टर्स लगाये हैं. जिसमें बच्चों को आर्मी के गुडविल स्कूल में भेजने पर खतरनाक अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.
वहीं इससे पहले भी आतंकियों ने मतदान को लेकर धमकी दी थी. उर्दू में लगाए गए इन पोस्टरों में लिखा गया था कि हमें जानकारी मिली है कि सेना आपको वोट डालने के लिए मजबूर कर सकती है. लेकिन कश्मीरी लोगों को समझना चाहिए, फिर चयन करना चाहिए. शोपियां में मतदान के दिन वोट डालने वालों को मार दिया जाएगा.
जब कि एक अन्य पोस्टर में मतदान करने वालों पर कार्रवाही करने की बात कही गई थी. दरअसल आतंकियों ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि हमारे कमांडर रियाज नाइकू ने आपको कई बार चुनावों से दूर रहने के लिए कहा है लेकिन कुछ लोग नहीं सुनते हैं. अब समय समाप्त हो गया है और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उनके विडियो को पब्लिक किया जाएगा.
वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है साल 2017 में भी अलगाववादियों ने आर्मी द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों को अपने निशाने पर लिया था. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित इलाकों में आर्मी मिशन सद्भावना के तहत 43 गुडविल स्कूलों का सञ्चालन किया जा रहा है. जिनमे से 3 को सीबीएसई से मान्यता मिली हुई है. इन गुडविल स्कूलों में लगभग पंद्रह हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं.