दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा और राजौरी गार्डन से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है. बता दें कि आज इन दोनों नेताओं ने अपनी राजनीति भुनाने के लिए पहले तो ग्यारह मूर्ति लेन पर प्रदर्शन किया बाद में जब इनका मन नहीं भरा तब इन्होने महात्मा गांधी की मूर्ति का अपमान करते हुए उसे पॉल्यूशन मास्क पहना दिया.
इन दोनों नेताओं की इस हरकत के बाद जमकर इनकी आलोचना की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. मास्क पहनाने के बाद कहा दोनों नेताओं ने कहा- ‘अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है. इसलिए हम लोगों ने बापू को मास्क पहनाकर प्रतीकात्मक तौर पर उनसे मार्गदर्शन मांगा है.’
बता दें कि कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार के पूर्व नब्त्री रह चुके हैं और उन्होंने केजरीवाल का जमकर विरोध भी किया था लेकिन केजरीवाल पर इसका ज़रा सा भी असर नहीं हुआ और कपिल मिश्रा के इस विरोध का सिलसिला आज भी थमा नहीं है और अब उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ती को मास्क पहनकर इस बात का संकेत भी दे दिया है.
Read More on Hindi News: योगी की इस तस्वीर पर हो रही जमकर आलोचना, जानें क्या है मामला
अपने इस प्रदर्शन के बाद कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से केजरीवाल के खिलाफ विरोध का राग अलापा और जमकर आरोप भी लगाए. वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम लेकर ही अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए थे और अब हम लोग महात्मा गांधी से ही शिकायत करने आए हैं. आम आदमी के नाम पर यह कौन लोग दिल्ली की सत्ता में आ गए हैं.