hindi news/political news/yogi adityanath/cm/uttar pradesh

Photo Credit: NBT

उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तभी से वादों और योजनाओं का मानो सैलाब सा आ गया हो. जब योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तभी से उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए कार्य करने की बात कही थी लेकिन अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद किसी को भी क्गुस्सा आ जाएगा.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ये तस्वीर एक नामी अखबार के पृष्ठ पर छपी खबर में लगी हुई है. इस तस्वीर में एक बुज़ुर्ग महिला योगी आदित्य नाथ के पैर छूती हुई दिखाई दे रही है. इस तस्वीर के बारे में बताने से पहले आपको यह भी बता दें कि जब योगी अपने आवास पर जनता दरबार लगाते हैं तो वहां पर लोग अपनी कुर्सी से उठ ना पाएं इस पर नज़र रखने के लिए महिला और पुरुष गार्ड तैनात रहते हैं लेकिन जब एक बुज़ुर्ग महिला योगी के पैर छू रही थी तो उसे रोका नहीं गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में जो महिला दिखाई दे रही है वो भारती गांधी हैं. भारती गांधी, कई बार अलग – अलग वजहों से गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले, लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल की सह संस्थापिका हैं.

जगदीश गांधी और उनकी पत्नी भारती गांधी द्वारा स्थापित सीएमएस का शुमार राजधानी लखनऊ के सबसे एलीट और महंगे स्कूलों में है जिसने शैक्षणिक वर्ष 2010-2011 में अपने यहां 39,437 विद्यार्थियों का रिकॉर्ड नामांकन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.

2002 में स्कूल यूनेस्को की तरफ से पीस एजुकेशन में भी पुरस्कार प्राप्त कर चुका है. आज सीएमएस विश्व का एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसमें करीब 52,000 छात्र-छात्राएं और 1,050 कक्षाएं हैं.

Read More on Hindi News: हार्दिक के समर्थन में उतरे जिग्नेश मेवानी, सीडी से शर्मिंदा होने की ज़रुरत नहीं

स्कूल चर्चा में आ गया है. स्कूल का चर्चा में आने का कारण बस इतना है कि सूबे के मुख्यमंत्री को देखकर न सिर्फ पूरा स्कूल भगवा रंग में डूब गया बल्कि खुद स्कूल की सह संस्थापिका और उम्र में उनसे दोगुनी भारती गांधी उनके पैर छूते नजर आईं.

इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद से योगी आदित्यनाथ की जमकर आलोचना की जा रही है. अपनी लोग सोशल मीडिया पर योगी को ताने भी मार रहे हैं साथ कि वो आखिर मुख्यमंत्री होते हुए अपने से दोगुनी उम्र की माहिला से पैर कैसे छुआ सकते हैं

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here