देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में दो दिनों से जहरीले स्मॉग का कहर जारी है. यह स्मॉग राजधानी और आसपास के इलाकों में लोगों को बीमार कर रहा है ऐसे में अब नासा ऑब्जर्वेटरी ने कुछ तस्वीरें जारी की है, जिसमें दिल्ली समेत उत्तर भारत और पाकिस्तान में स्मॉग का कहर साफ दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही सभी में हडकंप मच गया है. स्मॉग की वजह से दिल्ली के इलाकों में प्रदूषण अपने चारम स्टार पर पहुँच गया है.
7 नवंबर को नासा के मॉडरेट रेजोल्युशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडिओ मीटर (MODIS) ने एक्वा सैटेलाइट के जरिए यह तस्वीर खींची है. इस तस्वीर में उत्तर भारत और पाकिस्तान के ऊपर भारी धुंध नजर आ रही है.
वहीं, दूसरी तस्वीर एरोसोल ऑप्टिकल डेप्थ यानि की हवा में मौजूद प्रदूषित कण दिखा रही है. जिसके अनुसार दिल्ली, कानपुर, लखनऊ समेत पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में भारी स्मॉग मौजूद है.
इसके अलावा स्मॉग का असर पाकिस्तान में भी दिखाई दे रहा है. नासा की मानें तो लाहौर में भारी कोहरा पड़ा है. इसके साथ ही पाकिस्तान के कई शहर पर भी इसका असर दिखा है.
Read more on hindi news: Video: यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्मॉग के चलते भिड़ती चली गयी गाड़ियाँ
दिल्ली की बात की जाए तो यहां गाड़ी और पराली जलाने से निकलने वाले धुंए के कारण स्मॉग लोगों पर ज्यादा प्रभाव डाल रहा है. यहां धुंध से लोगों का बुरा हाल है.
दिल्ली सरकार ने आज नई दिल्ली में 5वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, इसके अलावा गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद किया गया है.
वहीं, धुंध का काफी असर यातायात पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें लेट हो गई हैं. नई दिल्ली में करीब 53 ट्रेनें लेट हो गई हैं, 5 की टाइमिंग बदली गई है और 1 ट्रेन को कैंसिंल किया गया है.