दिल्ली में तीन हफ़्तों से जारी स्मॉग के कहर की वजह से यहाँ के निवासियों को काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की तरफ से जानकारी दी गयी है कि दिल्ली में जारी प्रदूषण का कहर पहले के मुकाबले अब कम हुआ है, ऐसे में निर्माण कार्यों पर अब रोक हटा ली गयी है जो प्रदूषण को देखते हुए लगाईं गयी थी.
एनजीटी की तरफ से यह भी बताया गया है कि CPCB और DPCC के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण काफ़ी कम हुआ है और इसलिए निर्माण कार्य से रोक हटाई जाती है लेकिन कूड़ा-कचरा जलाने पर अभी भी रोक लगी हुई है और कोई व्यक्ति अगर ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
एनजीटी ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि ऊंचाई से पानी का छिड़काव करने से प्रदूषण के स्टार में कमी आती है और ऐसा करने से पीएम 10 और पीएम 2.5 जैसे तत्व काफी कम हुए है, जिसे देखते हुए सभी राज्यों को निर्देश दिया जाता है की वो ऊंचाई से पानी का छिड़काव करके बढ़े हुए पप्रदूषण के स्टार में कमी लाने का भरसक प्रयास करें.
Read More on National News: जल्द मिल सकती है दिल्ली वालों को स्मॉग से निजात, खट्टर से मिले केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली में स्मॉग की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी साथ ही विजिबिलिटी भी शून्य हो गयी थी ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात करके इस समस्या से निपटने को लेकर चर्चा की थी और अब इन दोनों की म्हणत रंग लाइ है और दिल्ली का प्रदूषण पहले के मुकाबले काफी कम हो गया है जो दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खबर है.