मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही रतलाम शहर में दो प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच तानतनी की खबरे आई है. राज्य वित्त आयोग व पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने चेतन कश्यप के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. कोठारी ने कहा कि कश्यप ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है.
हिम्मत कोठारी ने कहा कि चेतन कश्यप को पैसे का बड़ा घमंड है. मेरी लड़ाई चेतन कश्यप से जारी रहेगी और इतना ही नहीं मौका आने पर मैं उनका पर्दाफाश करुगां.
आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी चेतन कश्यप को टिकट दिया था और इससे नाराज होकर हिम्मत कोटारी कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणाकी थी, लेकिन उन्होंने बगावत से इन्कार करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की.
हालांकि वे इससे पहले भी पिछले 5 सालों के दरमियान कई बार चेतन कश्यप को लेकर बयान दिया है. अब ऐसे में चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक प्रक्षके इस बयान को अलग-अलग तथ्यों से जोड़कर देख रहे हैं.