हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिलाएं सड़क के बीच डिवाइडर पर बैठकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और ये भीषण हादसा हुआ।
एसपी झज्जर, वसीम अकरम ने इस बात की जानकारी दी कि बहादुरगढ़ में डंपर ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना की आगे की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं बुजुर्ग थीं। तीनों में से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांसें लीं। वहीं हादसे में तीन अन्य महिलाओं की हालत बेहद गंभीर है, जिनका अस्तताल में इलाज चल रहा है। ये घटना झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे हुई है।
दो महिलाओं की हालत गंभीर
इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। एक के पांव की हड्डी टूट गई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शवों को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह पहुंचाया गया है। घटना के बाद चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मानसा के गांव खीवा दयालुवाला की रहने वाली थीं तीनों
मृतक आंदोलनकारी किसान महिलाओं में छिंदर कौर पत्नी भान सिंह उम्र 60 साल, अमरजीत कौर पत्नी हरजीत सिंह उम्र 58 वर्ष, गुरमेल कौर पत्नी भोला सिंह उम्र करीब 60 वर्ष शामिल हैं। पंजाब के जिला मानसा के गांव खीवा दयालुवाला की निवासी ये महिलाएं झज्जर रोड फ्लाईओवर के निकट बाईपास पर रह रही थीं। निर्धारित अवधि तक यहां किसान आंदोलन में रहकर अपनी बारी खत्म होने के बाद पंजाब जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। डिवाइडर पर बैठी थी कि झज्जर की तरफ से आ रहे डंपर नंबर एचआर-55 N-2287 ने टक्कर मार दी, जिसमें उक्त तीनों की मृत्यु हो गई।
दो महिलाएं पीजीआई रेफर
गुरमेल कौर पत्नी मेहर सिंह उम्र करीब 60 वर्ष और हरमीत कौर हादसे में घायल हो गई हैं। उन्हें बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।