आज अभिनेत्री हेमा मालिनी अपना 78 वां जन्मदिन मना रही है। हेमा मालिनी की फिल्म शोले मे निभाए गए बसंती वाले रोल के लिए काफ़ी मशहूर है उनका यह रोल आइकोनिक है और लोगो द्वारा आज भी काफी पसंद किया जाता है। हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र और दोनो बेटियाँ अहाना और ईशा के साथ एक कुशल ज़िन्दगी गुज़ार रही है। उनकी बीती ज़िन्दगी की बात करे तो उनके जीवन का एक बड़ा दिलचस्प पहलु है जहाँ उनकी शादी मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र से होने जा रही थी कहा जाता है जीतेन्द्र हेमा मालिनी को काफ़ी पसंद करते थे दोनों ने एक साथ कई फिल्में भी की है जिनमे दुल्हन ,जय काली ,वारिस ,किनारा जैसी फिल्में शामिल है। हेमा मालिनी द्वारा लिखी गई उनकी ऑटोबायोग्राफी जिसका नाम है हेमा मालिनी ;द ड्रीम गर्ल के अनुसार उनके माता पिता उनकी धर्मेंद्र से बड़ रही नज़दीकियों से खुश नहीं थे क्योंकी धर्मेंद्र पहले से ही शादी शुदा थे, वो चाहते थे की हेमा उनके साथ अपने सम्बंध ख़तम कर दे पर क्योंकी हेमा नहीं मानी तो उनके माता पिता ने उनकी शादी करने का फैसला लिया और उनके माता पिता के लिए उनकी पहली पसंद थे जीतेन्द्र। हेमा के माता पिता ने जीतेन्द्र के माता पिता से मिल कर उनकी शादी की बात की जहाँ जीतेन्द्र और उनके माता पिता इस शादी के लिए तैयार हो गए। । शादी के लिए सब चेन्नई पोहंचे एक अखबार द्वारा हेमा मालिनी और जीतेन्द्र की शादी की खबर छाप दी गई और इस बात का पता धर्मेंद्र को लग गया वो फ़ौरन चेन्नई के लिए निकले और वहाँ जा कर उन्होंने हेमा मालिनी से बहुत निवेदन किया और उन्हें काफी मनाया की वो ऐसी गलती न करे,हेमा मालिनी काफी भावुक हो गई और उन्होने अपना फ़ैसला सुनाया और जीतेन्द्र के साथ शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी हो गई और जीतेन्द्र ने भी अपनी बचपन की साथी शोभा से शादी की।
हेमा मालिनी 72 -क्यों नहीं हो पाई हेमा मालिनी और जीतेन्द्र की शादी।
Adv from Sponsors