भोपाल। सुबह से रात तक बैठक, दौरों, कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी की दिनचर्या इन दिनों बदली हुई है। सुबह ईश स्मरण और नमन, देर तक योगा अभ्यास और फिर डॉक्टर की सलाह के मुताबिक दवाएं, नाश्ता, खाना उनके रूटीन का हिस्सा हैं।
दो दिन पहले कोवीड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मंत्री डॉ चौधरी ने अपनी दिनचर्या बदल दी हैं। चार दिवारी में खुद को कैद किए हुए चौधरी इलाज पर तो जोर दे ही रहे हैं। इसी वक्त में से समय निकालकर वे क्षेत्र और प्रदेश की जनता के लिए भी फ़िक्र कर रहे हैं। वे खाली समय में फाइलों पर नजर भी डालते हैं और जरूरत के मुताबिक अधिकारियों को फोन पर जरूरी निर्देश भी देते हैं। कभी वीडियो कॉल करके भी अफसरों से मुलाकात करते हैं और कभी अपने किसी खास से कहकर क्षेत्र का लाइव हाल भी मोबाइल पर जान लेते हैं।
राम जी सब ठीक करेंगे
डॉ प्रभु राम चौधरी पॉजिटिव रिपोर्ट से विचलित होने की बजाय इसे अपनी कार्य क्षमताओं के बदले मिला ईनाम मानते हैं। वे कहते हैं कि काम करने फील्ड में निकले व्यक्ति को ही बीमारी घेर सकती है, घर में बैठे इंसान को किसी बात का खतरा नहीं। वे कहते हैं कि मुझे अपने राम जी पर पूरा विश्वास है कि वे मुझे भी और प्रदेश की जनता को भी इस महामारी से जल्दी मुक्त करेंगे।
संजीवनी बूटी जल्दी हाथ होगी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जिस तरह हनुमान जी ने जरूरत पड़ने पर संजीवनी लाकर जीवन बचाया था, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए संजीवनी बूटी के तौर से वैक्सीन लाने की तरफ अग्रसर हैं, जल्दी ही उनकी कोशिश कामयाब होगी।देश में स्वास्थ्य का सुखद साम्राज्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी जनता की सेहत के लिए फिक्रमंद हैं और जल्दी स्वस्थ्य प्रदेश बनाने में उनके प्रयास सफल होंगे।
ख़ान आशु,भोपाल
Adv from Sponsors