राजस्थान में आए तूफ़ान के बाद देश के कई राज्यों में तूफ़ान आने का अलर्ट जारी किया गया है और इसी अलर्ट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी है. बता दें कि स्कूल आज और कल यानी 7 और 8 मई को बंद रहेंगे ऐसे में बच्चों के अभिभावकों को सरकार के इस फैसले से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा की ओर से जारी निर्देश के बाद आज सभी स्कूलों में सन्नाटा छाया हुआ है. आप तस्वीर में पंचकुला के स्कूलों में पसरी खामोशी को देख सकते हैं. गौरतलब है कि मौसम विभाग के हवाले से गृह मंत्रालय ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर सहित देश के 13 राज्यों में अगले दो दिनों में बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है.
Read Also: सुप्रीम कोर्ट ने पठानकोट ट्रांसफर किया कठुआ गैंगरेप मामला
टिप्पणियां पिछले हफ्ते ही आई इस तरह की आपदा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित 5 राज्यों में 124 लोग की मौत और 300 लोग घायल हो चुके थे. राजस्थान में बिजली विभाग को 50 करोड़ का नुकसान हुआ था. इस बार जारी अलर्ट में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की आशंका है.