नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद के एक स्कूल के पास सुबह एक कंटेनर से हुए गैस रिसाव होने से खलबली मच गई। गैस रिसाव की चपेट में आने से पास के रानी झांसी नामक स्कूल के 140 छात्र बेहोश हो गए। आनन फानन में बेहोशी की हालत में बच्चों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एक बड़ा हादसा टल गया, अगर सही समय पर बच्चों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो कुछ भी हो सकता था।
इधर, इस मामले में केजरीवाल सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने कहा कि गैस रिसाव की वजह से 140 छात्राओं ने आंखों में जलन की शिकायत हुई थी। पीड़ित बच्चों को 3 बड़े अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है । उन्होने बताया कि मेरी छात्राओं और डॉक्टर्स से बात हुई है, सबकी हालात सामान्य है । कंटेनर डिपो से गैस लीक होने के मामले की जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कहा है।
तुगलकाबाद में रानी झांसी स्कूल की एक शिक्षिका ने बताया कि सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्होंने आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत की थी। जिसके बाद करीब 50 से 60 बच्चों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं, स्कूल के गार्ड का कहना है कि गैस का रिसाब सुबह पांच बजे से हो रहा था।