पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पटना आये हुए हैं। पटना पहुंचने के बाद उन्होंने कहा मैं किसी के विरोध या समर्थन में नहीं हूं। मैंने अपना रास्ता नहीं बदला, लेकिन कई लोगों ने रास्ता बदल लिया। मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपना रास्ता बदल लिया।
अगर रास्ता बदलने से फायदा हो तो अच्छी बात है, लेकिन रास्ता बदल कर अपना वजूद बदलना पड़े तो गलत है। नीतीश कुमार के गठबंधन में आने पर हार्दिक ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए एकसाथ सबको आना चाहिए। अगर नीतीश कुमार फिर से मिल जाएं तो इससे ओर बेहतर क्या होगा।
हार्दिक पटेल ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने की इच्छा जाहीर की। खराब तबीयत की वजह से वह पटना में नहीं हैं। पटेल ने कहा कि वह तेजस्वी यादव से मिलना चाहते हैं। अगर वह पटना में मौजूद होंगे तो मैं उनसे अवश्य मुलाकात करूंगा।