हार्दिक पटेल देश का वो चेहरा बन चुके हैं जिसकी बराबरी कर पाना नामुमकिन है. हार्दिक राजनीति के भविष्य हैं और वो आजकल गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं जिसके लिए वो दिन रात रैलियां कर रहे हैं और ख़ास बात यह है कि जितनी भीड़ देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी की रैली में आती है उससे कहीं ज्यादा तादात में लोग हार्दिक पटेल को सुनने के लिए उमड़ रहे हैं. गौरतलब है कि गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है।
राजकोट के पत्रकार कीर्तिसिंह जाला ने बताया कि ‘तीन दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की राजकोट में रैली हुई थी, जो मुख्यमंत्री विजय रूपानी का गृह जिला है। लेकिन रैली में उतने लोग नहीं आए जितने पिछले हफ़्ते हार्दिक पटेल की रैली में पहुंचे थे।
अपने खर्च पर आ रहे हैं लोग
उनके मुताबिक़, हार्दिक की रैली में आने वाले अपना पैसा खर्च करके उन्हें सुनने आ रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को लोगों को आने-जाने की सुविधा देनी पड़ रही है ताकि लोग प्रधानमंत्री मोदी की रैली में आ सकें। जानकार बताते हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हार्दिक उन मुद्दों पर बात करते हैं जिनसे लोगों का सीधा सरोकार है।
सूरत में 25 किलोमीटर लंबा रोड शो
हार्दिक और प्रधानमंत्री मोदी की रैली में मौजूद रहे एक और वरिष्ठ पत्रकार दर्शन देसाई का कहना है, हार्दिक किसानों की परेशानी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं, जिनसे गांव के युवाओं का सीधा जुड़ाव है क्योंकि उन्हें लगता है कि खेती में ज़्यादा मुनाफ़ा नहीं है और नौकरियां उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए ये लोग हार्दिक पटेल का समर्थन कर रहे हैं। रविवार को हार्दिक पटेल ने सूरत में एक बड़ा रोड शो किया जिसमें छह विधानसभा चुनाव क्षेत्र का दौरा किया और उसके बाद सूरत के किरण चौक में एक रैली की।
Read More on Politicl News: न्यू इंडिया से तो पुराना इंडिया ही ठीक था
मोदी जी की हो रही दिलचस्पी खत्म
वहीं प्रधानमंत्री मोदी में लोगों की दिलचस्पी ख़त्म हो रही है। एक मौक़े पर तो मोदी को दक्षिण गुजरात में अपनी रैली की जगह भी बदलनी पड़ी। मैंने पहले ज़माने में पीएम मोदी की वो रैलियां भी देखी हैं जिनमें ज़बरदस्त भीड़ उमड़ती थी और अब ये रैलियां भी देख रहा हूं जिनमें लोग नहीं पहुंच रहे।
सड़कों पर खड़े होने की जगह नहीं थी
सूरत के वरिष्ठ पत्रकार फ़ैसल बकीली ने बताया कि, हार्दिक का यह रोड शो 25 किलोमीटर लंबा था, जिसके बाद उन्होंने सूरत में एक रैली की। ऐसा पहले किसी ने नहीं किया था। सड़क पर खड़े होने की जगह भी नहीं थी।और उसी दिन यानी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी भरूच में एक रैली की जिसमें कुर्सियां खाली पड़ी थीं। इसी से सब पता चल जाता है। हार्दिक की रैली में आने वाली भारी भीड़ से पता चलता है कि पाटीदार भाजपा से कितने नाराज़ हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी को ऐसा नहीं लगता कि उनकी रैलियों में कम लोग पहुंच रहे है।