भोपाल ब्यूरो
एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मसाजिद में मंगलवार सुबह से वैक्सीनेशन कैंप शुरू हुआ। उलेमाओं की मौजूदगी शुरू हुए वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी तादाद में विभिन्न मस्जिदों के ईमाम, मुअज्जिन, सरकारी विभागों के कर्मचारी और आमजनों ने टीका लगवाया। एसडीएम जमील खान के नेतृत्व में हुए इस वैक्सीनेशन कैंप में शाम पांच बजे तक लोग वैक्सिनेशन के आते रहे।
अकीदत और इबादत से जोड़ा
वैक्सीनेशन को लेकर मुस्लिम समुदाय में फैली भ्रांतियों को लेकर खास तौर से मस्जिद में कैंप लगाया गया था। ताकि लोग भरोसे और यकीन के साथ वैक्सीन लगवाने आ सकें।
सभी धर्मों के लोग पहुंचे
हालांकि मस्जिद में कैंप लगने से लोगों की धारणा यह थी कि यहां सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग टीका लगवाने पहुंचेंगे लेकिन कैंप आयोजकों ने इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि ये कैंप सभी धर्मों के लोगों के लिए होगा। नतीजा यह हुआ कि इस कैंप में बड़ी तादाद में हिंदू संप्रदाय के लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।
खुशी का टीका
वैक्सीनेशन कराने पहुंचे डॉ मेहताब आलम, जावेद मोहम्मद खान, उमर फारुख खट्टानी, अरमान जाफरी, मुशाहिद सईद खान, फरहान खान ने इस टीके को खुशी का टीका करार दिया। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए ये जरूरी भी है और व्यवस्था में सहयोग देने का एक तरीका भी।
टीका नहीं बीमारी की लिए टेका
वैक्सीनेशन कराने पहुंची ताहिरा हामिद, आफरीन जावेद आदि ने कहा कि ये दवा का टीका नहीं बल्कि बीमारी से लड़ने के लिए एक टेके की तरह है।
बॉक्स
सेकंड डोज रमजान में, खास इंतजाम होंगे
वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद अगला डोज २८ से ४५ दिन के अंदर लगवाने की अनिवार्यता है। इस दौरान शुरू होने वाले रमजान माह के मद्देनजर कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम जमील खान ने बताया कि रमजान माह में वैक्सीनेशन के लिए रात के वक्त कैंप लगाए जायेंगे। जिससे लोगों को रोजा रखने में मुश्किल न आए।
खान आशु