प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 28 नवंबर को हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी राव के साथ मेट्रो में मियापुर से कूकटपल्ली तक एक किलोमीटर की यात्रा करेंगे. खास बता यह होगी कि पीएम मोदी मियापुर से जिस मेट्रो में सफर करेंगे, उसकी ड्राइवर भी एक महिला होगी. उद्घाटन के अगले दिन 29 नवंबर को सुबह 6 बजे मेट्रो रेल सेवा औपचारिक रूप से शुरू होगी. 30 किलोमीटर लंबी यह मेट्रो रेल सेवा नगोले-अमीरपेट-मियापुर खंड पर शुरू होगी.

एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड ने मेट्रो के लिए किराये की घोषणा भी कर दी है. जानकारी मिली है कि दो किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा, जबकि 26 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए किराया 60 रुपए तय किया गया है. दो से चार किलोमीटर दूरी तक के लिए किराया 15 रुपये होगा. वहीं चार से छह किलोमीटर तक के लिए 25 रुपये किराया होगा.

 पहली ट्रेन चलाएगी महिला ड्राइवर

हैदराबाद मेट्रो रेल में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया गया है.   यहां कुल 120 मेट्रो रेल ड्राइवर्स होंगे. इनमें 35 महिला ड्राइवर होंगी.   इतना ही नहीं, हैदराबाद मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा पर भी खास जोर दिया जाएगा. हैदराबाद मेट्रो के सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसकी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी. प्रत्येक ट्रेन में 330 यात्री क्षमता वाले तीन कोच होंगे. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो के कोच की संख्या बढ़ाकर छह कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव इसे सबसे सफल मेट्रो प्रोजेक्ट बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मेट्रो की सबसे नवीन परियोजना है. वे इसे पीपीपी मॉडल पर आधारित सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना भी बता रहे हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here