नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : रामजस कॉलेज में हुए विवाद के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ मोर्चा खोलकर चर्चा में आने वाली गुरमेहर कौर को लेकर सोशल मीडिया पर एक और खबर तेज़ी से वायरल हो रही है. दरअसल अब गुरमेहर का नाम आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है.
गुरमेहर ने कल ट्वीट करके जानकारी दी थी की अब वो ABVP के खिलाफ कैम्पेन नही करेंगी और वो अपना हाथ इस कैम्पेन से वापस खींच रही है. गुरमेहर ने इस बात की पुष्टि तो कर दी है कि वो अब एबीवीपी के खिलाफ कैम्पेन नही कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पार उनका विरोध जारी है.
इस दौरान गुरमेहर की फिल्ममेकर राम सुब्रमण्यम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ ली गयी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है की गुरमेहर ‘आप’ की कार्यकर्ता है.
दरअसल राम सुब्रमण्यम के फेसबुक पेज ‘वॉयस ऑफ राम’ पर वर्ष 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच अमन कायम करने के मद्देनजर गुरमेहर कौर का वीडियो प्रमोट किया गया था, जिसमें गुरमेहर ने कहा था, ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, युद्ध ने उन्हें मारा.’
गुरमेहर का ये वीडियो भारत-पाकिस्तान के बीच शांति बहाली के कैंपेन के तहत बनाया गया था. राम सुब्रह्ण्यम का कहना है कि गुरमेहर के अतीत को जानकर उन्होंने इस फिल्म के लिए उसे चुना था.
गुरमेहर कौर के समर्थन में राम सुब्रमण्यम ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे अकेली नहीं हैं. फेसबुक पर ABVP के खिलाफ कैंपेन चलाने के बाद गुरमेहर को ट्रोल किया गया और धमकी भी दी गई. साथ ही गुरमेहर के 2016 के वीडियो की भी काफी निंदा की गई.