गुजरात में नए मुख्यमंत्री की शपथ के दो दिन बाद आज दोपहर 4.20 बजे कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी शामिल कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट में महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि विजय रुपाणी सरकार में शामिल रहे 11 कैबिनेट मंत्रियों में से सिर्फ दिलीप ठाकोर, गणपत वसावा और जयेश राडाडिया को ही नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

BJP ने सभी विधायकों को गांधीनगर स्थित राजभवन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटोकॉल विभाग से अभी तक कोई अधिसूचना नहीं मिली है। इसलिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

रूपाणी, नितिन पटेल समेत कई नेता नाराज
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल के इस फैसले से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, मौजूदा डिप्टी सीएम नितिन पटेल और मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा नाराज बताए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल को केवल मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किए जा सकता है, जिससे पार्टी में आपसी टकराव बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।

लगभग सभी मंत्रियों को हटाने पर विचार, रूपाणी के घर पहुंचे कई विधायक
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 90 फीसदी से अधिक मंत्रियों को हटाने पर विचार किया जा रहा है। सिर्फ एक या दो मंत्री ऐसे होंगे जिनको दोबोरा मंत्री बनाया जाएगा। इसको लेकर अब पार्टी के अंदर ही तनातनी शुरू हो गई है। कई विधायक पूर्व सीएम रूपाणी के घर पहुंच रहे हैं।  इनमें ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल शामिल हैं।

गुजरात के नए मंत्री आज लेंगे शपथ : भाजपा प्रवक्ता
वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास ने बताया कि नए मंत्रियों के नाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, ये मंत्री राजधानी गांधीनगर में दोपहर दो बजे के बाद शपथ लेंगे।

कुछ इस तरह से हो सकता है मंत्रिमंडल
ऐसी अटकलें हैं कि पटेल अपने मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल करेंगे और कई पुराने नेताओं को युवा नेताओं के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है। साथ ही कई महिलाओं को भी जगह मिल सकती है। जातीय समीकरण को बिठाने के साथ अच्छी छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में खास तवज्जो दिए जाने की रणनीति है।

इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री

  • निमाबेन आचार्य- भुज
  • जगदीश पटेल- अमराईवाड़ी
  • शशिकांत पंड्या- दीसा
  • ऋषिकेश पटेल- विसनगर
  • गजेंद्र सिंह परमार-प्रांतिज
  • गोविंद पटेल- राजकोट
  • आरसी मकवाना- महुवा
  • जीतू वरानी- भावनगर
  • पंकज देसाई- नडियाड
  • कुबेर डिंडोर- संतरामपुर
  • केतन इनामदार- सावली
  • मनीषा वकील- वडोदरा
  • दुष्यंत पटेल- भरूच
  • संगीता पाटिल- सूरत
  • नरेश पटेल- गणदेवी
  • कनुभाई देसाई- पारदी

 

Adv from Sponsors