gujarat student clash turns communal one dead

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : गुजरात के पाटन जिले में शनिवार को साम्प्रदायिक हिंसा हो गयी है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बढती हुई हिंसा और भीड़ को काबू करने के लिए सात राउंड गोलियां चलानी भी पड़ीं, जिनसे कई घरों और वाहनों में आग लग गई।

पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं और स्टेट रिजर्व पुलिस की टीमों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, दो समुदायों के छात्रों के बीच मामूली झगड़े ने सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया। देखते-ही-देखते झगड़ा बढ़ता गया और दोनों समुदायों के अन्य लोग भी इसमें शामिल होते गए।

पाटन जिले के प्रभारी रेंज आईजी आरबी ब्रह्मभट्ट के मुताबिक हिंसा की शुरुआत वडवली गांव में एसएससी परीक्षा के खत्म होने के बाद स्कूली बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े से हुई। ब्रह्मभट्ट ने बताया, ‘बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी कूद गए नतीजतन दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया।

दोनों समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। इस हिंसा में 50 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई। उन्होंने बताया, ‘लगातार उग्र होती जा रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कम से कम 15 गोले छोड़े गए।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here